comscore

OnePlus Nord 3 फोन को 20 हजार से कम में खरीदने का सुनहरा मौका, Amazon की गजब डील

OnePlus Nord 3 get under Rs 20000 on Amazon comes with 50MP camera 80W Fast charging: वनप्लस नॉर्ड 3 फोन को आप अमेजन के जरिए तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे 33,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, जिसे अभी आप 20 हजार से कम में घर ला सकते हैं।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 04, 2024, 04:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus Nord 3 Displayzoom icon
18

OnePlus Nord 3 Display

OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन में 6.74 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, इसका रेजलूशन 2772 X 1240 पिक्सल है।

OnePlus Nord 3 Performancezoom icon
28

OnePlus Nord 3 Performance

OnePlus Nord 3 फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह फोन Android 13.1 बेस्ड OxygenOS पर काम करता है।

OnePlus Nord 3 Batteryzoom icon
38

OnePlus Nord 3 Camera

OnePlus Nord 3 फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। कैमरे में OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं, तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो सेंसर है।

OnePlus Nord 3 Selfie Camerazoom icon
48

OnePlus Nord 3 Selfie Camera

OnePlus Nord 3 फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord 3 Discountzoom icon
58

OnePlus Nord 3 RAM

OnePlus Nord 3 फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है।

OnePlus Nord 3 Camerazoom icon
68

OnePlus Nord 3 Battery

OnePlus Nord 3 फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus Nord 3 Pricezoom icon
78

OnePlus Nord 3 Price

OnePlus Nord 3 फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से अभी 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इस कंपनी ने 33,999 रुपये की कीमत में पेश किया था।

OnePlus Nord 3 Discount 1zoom icon
88

OnePlus Nord 3 Discount

OnePlus Nord 3 के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो इस फोन पर अलग से 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। ऐसे में आप इस फोन को महज 19,999 रुपये में खरीद सकेंगे।