
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 04, 2024, 04:59 PM (IST)
OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन में 6.74 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, इसका रेजलूशन 2772 X 1240 पिक्सल है।
OnePlus Nord 3 फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह फोन Android 13.1 बेस्ड OxygenOS पर काम करता है।
OnePlus Nord 3 फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। कैमरे में OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं, तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो सेंसर है।
OnePlus Nord 3 फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OnePlus Nord 3 फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है।
OnePlus Nord 3 फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
OnePlus Nord 3 फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से अभी 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इस कंपनी ने 33,999 रुपये की कीमत में पेश किया था।
OnePlus Nord 3 के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो इस फोन पर अलग से 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। ऐसे में आप इस फोन को महज 19,999 रुपये में खरीद सकेंगे।