comscore

50MP कैमरा और शानदार डिस्प्ले वाले Motorola Edge 30 पर धमाकेदार ऑफर, मिल रहा बंपर कैशबैक

मोटोरोला के Edge 30 स्मार्टफोन पर बंपर कैशबैक मिल रहा है। फोन को इस समय सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह डिवाइस pOLED डिस्प्ले, 50MP का कैमरा, Snapdragon 778G प्रोसेसर और 4,020mAh की बैटरी के साथ आता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 29, 2023, 01:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Motorola Edge 30 5zoom icon
15

Motorola Edge 30 का डिस्प्ले

मोटोरोला ऐज 30 स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल HD+ pOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और रेजलूशन 2460 x 1080 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

Motorola Edge 30 4zoom icon
25

Motorola Edge 30 का कैमरा

ऐज 30 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें प्राइमरी सेंसर 50MP का है, जबकि अन्य सेंसर के तौर पर इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

Motorola Edge 30 3zoom icon
35

Motorola Edge 30 का प्रोसेसर

कंपनी ने स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 778G Plus प्रोसेसर के साथ 8GB तक RAM और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी है। साथ ही, हैंडसेट में Android 12 ओएस का सपोर्ट मिलता है।

Motorola Edge 30 2zoom icon
45

Motorola Edge 30 की बैटरी

ऐज 30 स्मार्टफोन में 4,020mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W TurboPower सपोर्ट करने वाले चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसके लिए USB टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसके अलावा हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।

Motorola Edge 30zoom icon
55

Motorola Edge 30 की कीमत और ऑफर

ऐज 30 स्मार्टफोन का 6/128GB स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये और 8/128GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है। अगर आप Mobikwik के जरिए पेमेंट करते हैं, तो आपको 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा जेस्ट मनी या पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए फोन की खरीदारी करने पर 1000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।