Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: May 11, 2024, 02:30 PM (IST)
12 मई को पूरी दुनिया में Mother's Day मनाया जाता है। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए आप अपनी मॉं को गिफ्ट दे सकते हैं। एक अच्छा स्मार्टफोन गिफ्ट के लिए सही ऑप्शन है। हम यहां 20000 रुपये से कम वाले स्मार्टफोन बताए गए हैं।
रेडमी के इस फोन में 12GB तक RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन 108MP का मेन कैमरा, 5000mAh बैटरी और 6.67 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन Dimensity 6080 के साथ आता है।
मोटोरोला के इस फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन 6000mAh बैटीर और Dimensity 7025 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है।
फोन 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा और 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
Realme Narzo 70 Pro 5G की कीमत 18,999 रुपये से शुरू है। realme P1 5G की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। Vivo T3x 5G की कीमत 13,499 रुपये और Motorola g64 5G की कीमत 14,999 रुपये से शुरू है। REDMI Note 13 5G की कीमत 16,999 रुपये से शुरू है।
चुनिंदा बैंक के कार्ड पर 1500 रुपये तक की छूट है। इन सभी स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर चल रहा है। साथ ही, इन्हें मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है।