comscore

Made by Google: Pixel 9 से लेकर Pixel Buds Pro 2 तक, लॉन्च हुए ये टॉप प्रोडक्ट, जानें भारत में कितनी है कीमत

Made by Google event Google Pixel 9 Series price in India come with Tensor G4 chip check Pixel Watch 3 Pixel Buds Pro 2 Indian Price check sale pre order details: गूगल के सभी नए प्रोडक्ट की कीमत यहां जानें।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 14, 2024, 12:31 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google pixel 9 Series (3)zoom icon
18

Made by Google

Made By Google इवेंट में आज कई प्रोडक्ट लॉन्च हुए हैं। इसमें Google Pixel 9 Series और वॉच के साथ बड्स भी हैं।

Google Pixel 9 Series (2)zoom icon
28

Google Pixel 9

फोन में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है। यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन की कीमत 79,999 रुपये है।

Google pixel 9 Series (4)zoom icon
38

Google Pixel 9 Pro

Google Pixel 9 Pro में 6.3 इंच का LTPO डिस्प्ले और 4700mAh की बैटरी मिलती है। फोन 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 1,09,999 रुपये है।

Google Pixel 9 Series (1)zoom icon
48

Google Pixel 9 Pro XL

Pixel 9 Pro XL में 6.8 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में 5,060mAh की बैटरी मिलती है। हैंडसेट में 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 1,24,999 रुपये से शुरू है।

Google pixel 9 Foldzoom icon
58

Google Pixel 9 Pro Fold

फोल्ड में 6.3 इंच का कवर और 8 इंच का मेन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Google Tensor G4 के साथ 16GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन की कीमत 1,72,999 रुपये है।

Google pixel Watch 3 (1)zoom icon
68

Google Pixel Watch 3

Pixel Watch 3 को दो साइज में लाया गया है। इसमें 41mm और 45mm शामिल है। स्मार्टवॉच में GPS भी मिलता है। इस वॉच को Android 10.0 और इससे ऊपर वाले OS पर काम कर रहे फोन्स के साथ कनेक्ट कर सकेंगे। वॉच की कीमत 39,900 रुपये से शुरू है।

Google pixel Budszoom icon
78

Google Pixel Buds Pro 2

Google Pixel Buds Pro 2 में IP54 रेटिंग मिलती है। इसमें Bluetooth 5.4 दिया गया है। इसमें Active Noise Cancellation फीचर भी मिलता है। ईयरबड्स तीन माइक्रोफोन के साथ आते हैं। इसकी कीमत 22,900 रुपये है।

Google pixel Watch 3zoom icon
88

Google pixel Watch 3