comscore

आकर्षक डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ आते हैं ये लेटेस्ट फोन, Flipkart और Amazon पर मौजूद

Flipkart और Amazon पर ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें गूगल पिक्सल 7A से लेकर वीवो एक्स 90 सीरीज तक के फोन शामिल हैं। इसमें सभी फोन 30 हजार रुपये से अधिक कीमत वाले हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: May 18, 2023, 09:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
google pixel 7A Camerazoom icon
15

Google pixel 7A

Google pixel 7A स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। यह फोन 43999 रुपये में 8Gb Ram और 128Gb इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है और सेल्फी के लिए पंच होल कैमरा दिया है। इसमें 6.1 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।

Poco F5 5Gzoom icon
25

Poco F5 5G

पोको का यह हैंडसेट 29,999 रुपये में लिस्टेड है। इस कीमत में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8GB Ram मिलती है। इस हैंडसेट में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेल्फी व वीडियो के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 (4nm) प्रोसेसर मिलेगा।

Vivo X90 Prozoom icon
35

Vivo X90

वीवो का यह हैंडसेट 63999 रुपये में लिस्टेड है। इस कीमत में 12GB Ram, 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस मोबाइल में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमरी रियर कैमरा 50MP का है और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया है।

Vivo V27 5Gzoom icon
45

Vivo V27 5G

वीवो का यह स्मार्टफोन 32999 रुपये में लिस्टेड है। इस कीमत में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। इसमें रिंग लाइट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए भी 50MP का कैमरा दिया है।

Oppo Find N2 Flipzoom icon
55

OPPO Find N2 Flip

ओप्पो का यह हैंडसेट 89999 रुपये में आता है। इस फोन में फोल्ड होने वाली 6.8 इंच का स्क्रीन है, दूसरी कवर स्क्रीन है, जो बाहर की तरफ मौजूद है। इसमें 4300 mAh की बैटरी दी है। यह फोन Mediatek Dimensity 9000+ चिपसेट के साथ आता है।