Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 02, 2026, 11:51 AM (IST)
iQOO Neo 10 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही, फोन में 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यदि यह स्टोरेज कम पड़ती है, तो आप क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
iQOO Neo 10 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए iQOO Neo 10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है।
iQOO Neo 10 में बेहतर वर्किंग के लिए 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आईक्यू निओ 10 में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इसमें फिश आई, स्नैपशॉट, नाइट, पोट्रेट, फोटो, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और प्रो जैसे कैमरा मोड दिए गए हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने iQOO Neo 10 स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट, ओटीजी, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
iQOO Neo 10 की कीमत 36,999 रुपये है। इस दाम में 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। इस फोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है। इसका 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल 43,999 रुपये में मिल रहा है।
iQOO Neo 10 फोन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर मिल रहा है। इस पर 1,547 रुपये तक की ईएमआई दी जा रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी है।