comscore

iPhone Air को सिर्फ 91,499 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon Great Republic Days Sale में गिरी कीमत

iPhone Air Price Drop get in just 91499 on Amazon Great Republic Days Sale Price in India specs: आईफोन एयर को अमेजन सेल के दौरान सस्ते में खरीदा जा सकता है। सेल के दौरान फोन की कीमत हजारों रुपये कम हो गई है।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 18, 2026, 05:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone Air (6)zoom icon
18

Amazon Great Republic Days Sale

Amazon Great Republic Days Sale 2026 लाइव हो चुकी है। इस सेल के दौरान ब्रांडेड स्मार्टफोन धमाकेदार डील्स मिल रही है।

iPhone Airzoom icon
28

IPhone Air

अगर आप सेल के दौरान Apple का सबसे पहला iPhone Air खरीदना चाह रहे हैं, तो इस सेल में आपको सुनहरी डील मिलेगी।

iPhone Air (5)zoom icon
38

IPhone Air Offer

iPhone Air सिंगल कैमरे वाला एप्पल का एक महंगा आईफोन है। इस वजह से इसकी सेल में भी काफी कमी देखी गई थी। हालांकि, अब इस मॉडल को आप अमेजन सेल के दौरान सस्ते में खरीद सकेंगे। ऑफर से पहले फीचर्स की बात करें तो।

iPhone Air (3)zoom icon
48

Phone Air Display

iPhone Air में 6.5 इंच का OLED 460ppi Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 12Hz है। इतना ही नहीं इस डिस्प्ले में कंपनी ने 1600 Nits तक की ब्राइटनेस दी है।

iPhone Air (4)zoom icon
58

IPhone Air Performance

iPhone Air में A19 Pro चिप मिलती है। इसके अलावा, आईफोन iOS 26 के साथ आत है। इस आईफोन में 256GB, 512GB और 1TB के ऑप्शन मिलते हैं।

iPhone Air (2)zoom icon
68

IPhone Air Camera

iPhone Air में फोटोग्राफी के लिए सिंगल कैमरा दिया है, जो कि 48MP का है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iPhone Air (1)zoom icon
78

IPhone Air Price

iPhone Air के 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये है, लेकिन अमेजन सेल में फोन की कीमत में जबरदस्त गिरावट आई है।

iPhone Air (7)zoom icon
88

IPhone Air Discount

iPhone Air को अमेजन से आप अभी सिर्फ 92,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं फोन पर SBI बैंक कार्ड के जरिए अलग से 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।