comscore

मोबाइल अनलॉक होने के बाद कोई भी नहीं खोल पाएगा WhatsApp, पर्सनल मैसेज छिपाने का ये है सबसे आसान तरीका

आज हम आपको व्हाट्सऐप के एक खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद मोबाइल अनलॉक रहने के बाद कोई यूजर्स व्हाट्सऐप को ओपेन करके उसमें मौजूद मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा।

Edited By: Avanish Upadhyay| Published By: Avanish Upadhyay| Published: Jan 03, 2023, 04:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
WhatsApp3zoom icon
15

WhatsApp3

WhatsApp की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को युवा से लेकर बुजुर्ग लोग तक इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कई व्हाट्सएप यूजर्स अपने चंद मैसेज को दूसरों से छिपाने के लिए ढेरों उपाय उपनाते हैं।

WhatsApp2zoom icon
25

जानते हैं WhatsApp की ये टिप्स

आज हम आपको व्हाट्सऐप के एक खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद मोबाइल अनलॉक रहने के बाद कोई यूजर्स व्हाट्सऐप को ओपेन करके उसमें मौजूद मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा।

WhatsApp1zoom icon
35

व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में करना होगा बदलाव

दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की सेटिंग्स में एक स्पेशल फीचर्स है, जिसे एक्टिवेट करने के बाद यूजर्स अपने मैसेज को आसानी से छिपा सकेंगे और कोई भी व्हाट्सऐप को अनलॉक नहीं कर पाएगा।

WhatsAppzoom icon
45

ये है प्रोसेस

इसके लिए व्हाट्सऐप को ओपेन करें, फिर टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें और सेटिंग्स में जाएं।

WhatsApp4zoom icon
55

ये है ऑप्शन

व्हाट्सऐप की सेटिंग्स के अंदर यूजर्स को प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करने के बाद सबसे नीचे फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन दिया गया है।