
Written By Avanish Upadhyay
Written By Avanish Upadhyay
Edited By: Avanish Upadhyay| Published By: Avanish Upadhyay| Published: Jan 03, 2023, 04:35 PM (IST)
WhatsApp की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को युवा से लेकर बुजुर्ग लोग तक इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कई व्हाट्सएप यूजर्स अपने चंद मैसेज को दूसरों से छिपाने के लिए ढेरों उपाय उपनाते हैं।
आज हम आपको व्हाट्सऐप के एक खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद मोबाइल अनलॉक रहने के बाद कोई यूजर्स व्हाट्सऐप को ओपेन करके उसमें मौजूद मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा।
दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की सेटिंग्स में एक स्पेशल फीचर्स है, जिसे एक्टिवेट करने के बाद यूजर्स अपने मैसेज को आसानी से छिपा सकेंगे और कोई भी व्हाट्सऐप को अनलॉक नहीं कर पाएगा।
इसके लिए व्हाट्सऐप को ओपेन करें, फिर टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें और सेटिंग्स में जाएं।
व्हाट्सऐप की सेटिंग्स के अंदर यूजर्स को प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करने के बाद सबसे नीचे फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन दिया गया है।