comscore

Google Pixel 10 लॉन्च के बाद Google Pixel 9 की कीमत में भारी गिरावट, Flipkart पर सीधे 7000 का Discount

Google Pixel 9 Price drop after Google pixel 10 series launched in India flipkart 7000 bank card discount offer specs deals: गूगल पिक्सल 9 फोन को आप Flipkart से काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 21, 2025, 01:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Pixel 10zoom icon
18

Google Pixel 10 Series

लंबे इंतजार के बाद 20 अगस्त को फाइनली Google Pixel 10 सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में कंपनी ने Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL फोन को लॉन्च किया है। नए फोन के आने के बाद कंपनी ने अपनी पुरानी सीरीज के मॉडल को सस्ता कर दिया है।

Google Pixel 10 (2)zoom icon
28

Google Pixel 9 Offer

Google Pixel 10 लॉन्च के बाद Google Pixel 9 की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। गूगल पिक्सल 10 फोन के 256GB स्टोरेज को कंपनी ने 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। ऐसे में अब पिक्सल 9 को सस्ते में खरीद सकते हैं।

Google Pixel 10 (1)zoom icon
38

Google Pixel 9 Price in India

कंपनी ने Google Pixel 9 फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि, बाद में इसकी कीमत गिरकर 74,999 रुपये रह गई। हालांकि, अभी इसे आप और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। ऑफर से पहले फीचर्स की बात करें, तो।

Google pixel 9 (8)zoom icon
48

Google Pixel 9 Display

Google Pixel 9 फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही इसका रेजलूशन 2424 x 1080 पिक्सल है। इसमें आपको 2700 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस भी मिलती है।

Google pixel 9 (6)zoom icon
58

Google Pixel 9 Performance

Google Pixel 9 फोन Google Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह फोन Android 14 के साथ आता है। कंपनी इस फोन के साथ लेटेस्ट एंड्रॉइड व सिक्योरिटी पैच अपडेट प्रोवाइड करती है।

Google pixel 9 (3)zoom icon
68

Google Pixel 9 Camera

Google Pixel 9 फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ एक 48MP का सेकेंडरी कैमरा भी इस सेटअप में दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10.5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Google pixel 9 (4)zoom icon
78

Google Pixel 9 Battery

Google Pixel 9 फोन में कंपनी ने 4700mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में Dual Sim(Nano + eSIM) सपोर्ट मिलता है।

Google pixel 9 (2)zoom icon
88

Google Pixel 9 Discount

Google Pixel 9 के डिस्काउंट की बात करें, तो अभी इस फोन को प Flipkart के जरिए 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, बैंक कार्ड के जरिए अलग से आपको 7000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।