comscore

Glyph Interface और 50MP सेल्फी कैमरे वाले Nothing Phone 3 पर 5000 की सीधी छूट, उठाएं Croma डील का फायदा

Glyph Interface 50MP Selfie Camera Nothing Phone 3 gets 5000 discount croma offer: नथिंग फोन पर भारी-भरकम डिस्काउंट मिल रहा है। इसे सस्ते में क्रोमा से ऑर्डर करने का बढ़िया चांस है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 19, 2025, 12:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Nothing Phone 3 (7)zoom icon
18

Nothing Phone 3 Display

कंपनी ने Nothing Phone 3 में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। यह पंच-होल कटआउट से लैस है। इसका रेजलूशन 2800 x 1260 पिक्सल, टच सैम्पलिंग रेट 1000Hz, पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i भी लगा है।

Nothing Phone 3 (7)zoom icon
28

Nothing Phone 3 Chipset

उत्तम परफॉर्मेंस के लिए Nothing Phone 3 में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ Adreno 825 GPU मिलता है। यही नहीं फोन में 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है।

Nothing Phone 3 (5)zoom icon
38

Nothing Phone 3 Design

Nothing Phone 3 इस बार Glyph Interface दिया गया है। इसमें टिक टैक टो गेम खेला जा सकता है। इस फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। इसकी डायमेंशन 160.6×75.59×8.99mm और वजन 218 ग्राम है।

Nothing Phone 3 (4)zoom icon
48

Nothing Phone 3 Battery

नथिंग का यह स्मार्टफोन 5500mAh की बड़ी बैटरी से लैस है, जो 65W वायर फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और डुअल सिम स्लॉट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Nothing Phone 3 (6)zoom icon
58

Nothing Phone 3 Front Cam

Nothing Phone 3 के फ्रंट में 50MP का कैमरा मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इसके जरिए 4K वीडियो शूट की जा सकती है। इसमें सेल्फी क्लिक करने के लिए शानदार कैमरा फिल्टर मिलते हैं।

Nothing Phone 3 (3)zoom icon
68

Nothing Phone 3 Camera

नथिंग का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का OV50H सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। इसके साथ 60X डिजिटल जूम भी मिलता है।

Nothing Phone 3 (1)zoom icon
78

Nothing Phone 3 Price

Nothing Phone 3 को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। वहीं, इस स्मार्टफोन का 16GB + 512GB स्टोरेज मॉडल 89,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Nothing Phone 3 (8)zoom icon
88

Nothing Phone 3 Discount Deals

Nothing Phone 3 को शॉपिंग प्लेटफॉर्म Croma से खरीदने पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर IDFC, SBI और HDFC बैंक की ओर से दिया जा रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 3,766 रुपये की EMI भी मिल रही है।