comscore

Flipkart Big Saving Days 2023: 1500 से कम में खरीदें ये शानदार साउंड वाले स्पीकर, मिल रही बंपर छूट

Flipkart Big Saving Days सेल में कई शानदार साउंड वाले स्पीकर धमाकेदार ऑफर के साथ उपलब्ध हैं, जिन्हें आप 1500 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए इन स्पीकर पर डालते हैं एक नजर।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 15, 2023, 03:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Portronics POR-738 Dynamozoom icon
15

Portronics POR-738 Dynamo

इस स्पीकर की असल कीमत 1,999 रुपये है, लेकिन यह सेल में 1,099 रुपये में उपलब्ध है। इस स्पीकर में 2000mAh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 10 से 12 घंटे तक चलती है। इसके अलावा, स्पीकर में शानदार साउंड का सपोर्ट मिलता है।

boAt Stone 650zoom icon
25

BoAt Stone 650

फ्लिपकार्ट की सेल में यह स्पीकर 1,498 रुपये में बिक रहा है। Axis बैंक की तरफ से 1500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। पेटीएम से पेमेंट करने पर कैशबैक भी दिया जा रहा है। अब फीचर पर आएं, तो इसमें एसडी कार्ड स्लॉट मिलता है। इसके अलावा, स्पीकर को ब्लूटूथ और ऑक्स के जरिए किसी भी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।

JBL Go Essentialzoom icon
35

JBL Go Essential

दमदार बास और पांच घंटे चलने वाले इस स्पीकर को फ्लिपकार्ट सेल से 1,599 रुपये की कीमत पर घर लाया जा सकता है। Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि पेटीएम से खरीदने करने पर 100 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही, स्पीकर पर ईएमआई ऑप्शन भी मौजूद है।

boAt Rugby Pluszoom icon
45

BoAt Rugby Plus

बोट का यह स्पीकर सेल में 1,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। Paytm से खरीदारी करने पर 100 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा, स्पीकर पर 1,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आपको पुराने स्पीकर के बदले एक्सचेंज वैल्यू मिलती है, तो आप स्पीकर को 1500 से कम में खरीद पाएंगे। इस वायरलेस स्पीकर में 16W का ड्राइवर मिलता है। इसको मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर से कनेक्ट किया जा सकता है।

SAREGAMA Carvaan Mini (1)zoom icon
55

SAREGAMA Carvaan Mini

यह स्पीकर 2,190 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस स्पीकर पर Axis बैंक 500 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। साथ ही स्पीकर पर 1500 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इन सभी डील का लाभ उठाकर आप स्पीकर को 1500 से कम में खरीद सकते हैं। इसमें 350 से ज्यादा सॉन्ग, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ और कंट्रोल बटन दिए गए हैं।