Written By Swati Jha
Written By Swati Jha
Edited By: Swati Jha| Published By: Swati Jha| Published: Feb 03, 2023, 12:53 PM (IST)
Apple AirPods दुनिया भर में सबसे पॉपुलर TWS ईयरबड हैं। वहीं AirPod Pro 2 अपनी कटेगरी में बेस्ट है। नई पीढ़ी का Apple AirPods Pro अपने पिछले मॉडल की तरह ही दिखता है। हालांकि इसे हुड के तहत कुछ बड़े अपडेट मिलते हैं।
नई H2 चिप वाले AirPods Pro 2 ब्रेकथ्रू ऑडियो परफॉर्मेंस देते हैं। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और ट्रांसपेरेंसी मोड में खास अपग्रेड शामिल हैं। साथ ही इसमें लोकल ऑडियो का भी शानदार एक्सपीरियंस मिलता है जो और भी अधिक इमर्सिव है।
Apple AirPods Pro 2 की कीमत मौजूदा समय में Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर 26,900 रुपये है। हालांकि इस पर आप 3 फरवरी से शुरू होने वाली Flipkart Big Bachat Dhamaal सेल में छूट पा सकते हैं। इसके बाद Apple AirPods Pro काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
Apple AirPods Pro 2 की कीमत फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 26,900 रुपये है, जो कि Apple स्टोर के बराबर है। हालांकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर, HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर खरीदारों को 2,500 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल सकती है। इससे Apple AirPods Pro की कीमत घटकर 24,400 रुपये हो जाती है।
फ्लिपकार्ट आपके पुराने स्मार्टफोन के बदले में 17,500 रुपये तक की पेशकश कर रहा है। इसका मतलब है कि तमाम बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट के बाद आप Apple AirPods Pro 2 को फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल में 20,000 रुपये की छूट के बाद महज 6,900 रुपये में खरीद सकते हैं।