comscore

कर्व्ड डिस्प्ले और 6200mAh बैटरी वाले Redmi Note 14 Pro+ पर सुपर डील, यहां से उठाएं फायदा

Curved Display 6200mAh battery Redmi Note 14 Pro Plus 5G Discount Offer Amazon Grab it now: रेडमी नोट 14 प्रो प्लस पर छप्परफाड़ डील मिल रही हैं। इनका फायदा उठाकर फोन को सस्ते में घर लाया जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 24, 2025, 02:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Redmi Note 14 Pro+ (5)zoom icon
18

Redmi Note 14 Pro+ 5G Processor

कंपनी ने Redmi Note 14 Pro+ स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर और Adreno GPU दिया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। बेहतर साउंड के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।

Redmi Note 14 Pro+ (7)zoom icon
28

Redmi Note 14 Pro+ 5G Camera

Redmi के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP के दो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे के जरिए 4के वीडियो शूट की जा सकती है।

Redmi Note 14 Pro+ (4)zoom icon
38

Redmi Note 14 Pro+ 5G Display

इस मोबाइल फोन में 6.67 इंच का कर्व्ड 3डी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल और टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। ब्राइटनेस लेवल 20000 है। इसको Dolby Vision का सपोर्ट मिला है।

Redmi Note 14 Pro+ (2)zoom icon
48

Redmi Note 14 Pro+ 5G Battery

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस की बैटरी 6200mAh की है। इसमें Silicon Carbon टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसको 90 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से फास्ट चार्ज किया जा सकता है।

Redmi Note 14 Pro+ (1)zoom icon
58

Redmi Note 14 Pro+ 5G Connectivity

Redmi Note 14 Pro+ 5G में वाईफाई के साथ-साथ ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। यह Hydro Touch से लैस है। यानी कि इसे गीले हाथों से चलाया जा सकता है।

Redmi Note 14 Pro+ (6)zoom icon
68

Redmi Note 14 Pro+ 5G Other Details

अन्य डिटेल की बात करें, तो रेडमी के फोन की स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorrila Glass Victus 2 लगाया गया है। इसको IP68 की रेटिंग मिली है। इस फोन का वजन 210 ग्राम है और डायमेंशन 162.53* 74.67*8.75mm है।

Redmi Note 14 Pro+zoom icon
78

Redmi Note 14 Pro+ 5G Price

Redmi Note 14 Pro+ के 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को शॉपिंग साइट Amazon से 27,400 रुपये व 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 19 प्रतिशत तक की छूट शामिल है।

Redmi Note 14 Pro+ (3)zoom icon
88

Redmi Note 14 Pro+ 5G Offer

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस 5जी को खरीदने पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अतिरिक्त डिवाइस पर 1,454 रुपये की ईएमआई और 28 हजार का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।