comscore

ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती हैं ये टॉप-क्लास स्मार्टवॉच, कीमत 2000 रुपये से कम

अगर आप अपने लिए ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट कम है, तो यह गैलरी आपके काम की है। हम आपको यहां कुछ चुनिंदा स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 2000 रुपये से कम है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 28, 2023, 03:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
boAt Wave Flex Connectzoom icon
15

BoAt Wave Flex Connect

बोट की यह स्मार्टवॉच बड़ी स्क्रीन और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट, स्लीप और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, वॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर मिलते हैं। इसकी कीमत 1,699 रुपये है।

Gizmore GLOW Zzoom icon
25

Gizmore GLOW Z

इस स्मार्टवॉच में 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी बैटरी 15 दिन का बैटरी बैकअप देती है। इसके अलावा, वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग से लेकर वॉइस असिस्टेंट और 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड तक मिलते हैं। इसकी कीमत 1,799 रुपये है।

Fire Boltt Tankzoom icon
35

Fire Boltt Tank

फायर बोल्ट टैंक स्मार्टवॉच की कीमत 1,799 रुपये है। इस वॉच में 1.85 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 7 दिन तक चलती है। इसके अलावा, वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ-साथ 123 स्पोर्ट्स मोड, हार्ट-रेट, SpO2, इन-बिल्ट गेम्स, कैमरा कंट्रोल और अलार्म जैसे फीचर मिलते हैं।

Noise ColorFit Pulse 3 (1)zoom icon
45

Noise ColorFit Pulse 3

Ambrane Wise EON (1)zoom icon
55

Ambrane Wise EON

यह स्मार्टवॉच 1,999 रुपये की कीमत में बिक रही है। फीचर की बात करें, तो इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और हार्ट-रेट मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसमें फुल चार्ज में 10 दिन चलने वाली बैटरी मिलती है। इसके अलावा, वॉच में 1.69 इंच का डिस्प्ले मिलता है।