Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 29, 2023, 07:27 PM (IST)
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले 8,199 रुपये में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है। इस डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट में 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, HD+ डिस्प्ले और MediaTek G37 प्रोसेसर मिलता है।
रेडमी 10 पावर में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.6:9 और ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसकी प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 3 लगा है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 680 चिपसेट और 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है।
टेक्नो के इस स्मार्टफोन की कीमत 15,499 रुपये है। इस हैंडसेट में Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ 6000mAh की जंबो बैटरी दी है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि फोन की बैटरी 33 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके अलावा हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 8GB RAM, 128GB इंटरनल स्टोरेज और 6.9 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है।
मोटो जी 60 स्मार्टफोन 6.8 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 1080 × 2460 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ Snapdragon 732G प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में 108MP का कैमरा और 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं, मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन की 17,999 रुपये से कीमत शुरू होती है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो डिवाइस में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पावर के लिए MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ 6000mAH की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं, यह फोन 20MP फ्रंट कैमरा से लैस है।