comscore

25000 से कम में मिलेंगे ये 5 बेस्ट कैमरा वाले तगड़े स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

मोबाइल फोटोग्राफी का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। आजकल लोग डिजिटल कैमरे की बजाय फोन से फोटो खींचना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और कम बजट में अच्छे कैमरा वाला फोन खोज रहे हैं, तो हम आपको नीचे गैलरी में चुनिंदा डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 25 हजार से कम है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 21, 2023, 05:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Redmi Note 11 Pro+ 5Gzoom icon
15

Redmi Note 11 Pro+ 5G

रेडमी नोट 11 प्रो प्लस की कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अतिरिक्त, डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 695 चिपसेट और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

iQOO Z6 Prozoom icon
25

IQOO Z6 Pro

आईक्यू जेड 6 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64MP का मेन लेंस, 8MP का वाइड-एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 778G प्रोसेसर और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है।

POCO X5 Pro 5Gzoom icon
35

POCO X5 Pro 5G

पोको का यह लेटेस्ट डिवाइस है। इस फोन की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 16MP का फ्रंट, 5000mAh की बैटरी, 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है।

Motorola Edge 30zoom icon
45

Motorola Edge 30

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को 22,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 4020mAh की बैटरी और Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Realme 10 Pro Plus 5Gzoom icon
55

Realme 10 Pro Plus 5G

रियलमी के इस फोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इसमें 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ कर्व्ड डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 1080 चिपसेट और 5000 mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है।