comscore

Apple Watch Ultra जैसी दिखने वाली धांसू स्मार्टवॉच, दाम 3000 रुपये से कम

Apple Watch Ultra प्रीमियम स्मार्टवॉच है। इसका डिजाइन शानदार है और इसमें धांसू फीचर दिए गए हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण इसे हर कोई अफॉर्ड नहीं कर पाता है। हालांकि, भारतीय बाजार में कई स्मार्टवॉच मौजूद हैं, जिनका डिजाइन एप्पल वॉच अल्ट्रा से मिलता है और इनकी कीमत 3000 रुपये से कम है। आइए इन स्मार्टवॉच पर डालते हैं नजर।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 08, 2023, 02:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Pebble Frost Prozoom icon
15

Pebble Frost Pro

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का Infinite डिस्प्ले दिया है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ-साथ रोटेटिंग क्राउन बटन, वॉइस असिस्टेंट, इन-बिल्ट गेम और 100 से अधिक वॉच फेस मिलते हैं। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चलती है। इसकी कीमत 1,799 रुपये है।

UBON Fitguru (1)zoom icon
25

UBON Fitguru

इस स्मार्टवॉच का डिजाइन एप्पल वॉच अल्ट्रा से मिलता है। इसमें लार्ज डिस्प्ले से लेकर BT कॉलिंग और सिंगल चार्ज में 7 दिन चलने वाली बैटरी तक दी गई है। इस वॉच की कीमत 2,279 रुपये है।

Fire-boltt Gladiatorzoom icon
35

Fire-boltt Gladiato

इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है। इसमें 1.96 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है। साथ ही, वॉच में एप्पल वॉच अल्ट्रा की तरह क्राउन बटन भी मिलता है। इसके अलावा, वॉच में वॉइस असिस्टेंट और दमदार बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।

Gizmore Vogue (1)zoom icon
45

Gizmore Vogue

1.95 इंच के डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, वॉच में दमदार बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 10 दिन तक चलती है। यह वॉच 2,499 रुपये में बिक रही है।

Pebble Enigmazoom icon
55

Pebble Enigma

इस स्मार्टवॉच में 2.01 IPS डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग और हार्ट-रेट मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, वॉइस असिस्टेंट और मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इस वॉच को 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।