
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 17, 2023, 02:53 PM (IST)
Apple iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 2778 x 1284 है। फोन को पांच कलर में लाया गया है।
Apple iPhone 14 Plus फोन A15 Bionic चिपसेट के साथ आता है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में पेश किया है। बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलता है। दूसरा वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है। टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज मिलता है।
Apple iPhone 14 Plus के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 12MP + 12MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है।
Apple iPhone 14 Plus iOS 16 पर काम करता है। इसमें Nano SIM + eSIM स्लॉट मिलता है। फोन में Built-in स्टीरियो स्पीकर मिलता है। फोन का वजन 203 ग्राम है।
Apple iPhone 14 Plus के बेस वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। हालांकि, यह फोन Flipkart पर 8901 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट है। इसे अभी 80,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं कंपनी HDFC Bank कार्ड के जरिए फोन पर फ्लैट 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। साथ ही पुराने फोन के बदले इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 33,000 रुपये तक की छूट भी मिलेगी। इस तरह इस फोन को आप सिर्फ 43,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर की कीमत आपके मौजूद फोन की स्थिति पर निर्भर करेगी।