comscore

शानदार डील: Apple AirPods Pro सिर्फ 999 रुपये में, Flipkart दे रहा मौका

Apple AirPods Pro फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 18,000 रुपये की छूट के साथ सिर्फ 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए डिटेल में जानते हैं इस डील के बारे में...

Edited By: Swati Jha| Published By: Swati Jha| Published: Jan 30, 2023, 02:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Apple AirPods Pro (3)zoom icon
15

Apple AirPods Pro

Apple AirPods दुनिया भर में सबसे पॉपुलर TWS ईयरबड हैं और Apple AirPods Pro कंपनी की प्रीमियम और लेटेस्ट पेशकश है। Apple AirPods Pro बेहतर प्रोसेसिंग, नॉइज कैंसिलेशन, शॉर्ट स्टेम और कई शानदार फीचर्स के साथ आता है।

Apple AirPods Prozoom icon
25

Apple AirPods Pro ट्रांस्पैरेंसी मोड

कंपनी के अनुसार, Apple AirPods Pro मैगसेफ चार्जिंग केस के साथ कुल 24 घंटे से अधिक हियरिंग टाइम देता है। AirPods Pro में एक ट्रांस्पैरेंसी मोड है जो यूजर्स को आसपास की आवाजों को सुनने और बातचीत करने की सुविधा देता है।

Apple AirPods Pro (4)zoom icon
35

Apple AirPods Pro एडाप्टिव EQ

Apple AirPods Pro एडप्टिव फिट के लिए 3 साइज की के सॉफ्ट और पतली सिलिकॉन tips के साथ आता है। सिलिकॉन टिप्स पसीने और पानी से बचाती हैं। इसमें एडाप्टिव ईक्यू भी है जो आपके कान के शेप के मुताबिक म्यूजिक को ऑटोमैटिकली ट्यून करता है।

Apple AirPods Pro (1)zoom icon
45

Apple AirPods Pro की कीमत

Apple की ऑफिशियल वेबसाइट मौजूदा समय में नए AirPods Pro को 26,990 रुपये में बेच रही है। हालांकि, फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में 18,000 रुपये की छूट के बाद Apple AirPods Pro 999 रुपये में उपलब्ध है। साथ ही ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये तक 10% की छूट भी दे रहा है।

Apple AirPods Pro (2)zoom icon
55

Apple AirPods Pro सिर्फ 999 रुपये में

Apple AirPods Pro की कीमत फिलहाल Flipkart Electronics Sale में भारी छूट के बाद 18,999 रुपये है। खरीदार Apple AirPods Pro की कीमत कम कर सकते हैं। अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए पुराना स्मार्टफोन है तो फ्लिपकार्ट 18,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। यानी आप फ्लिपकार्ट से Apple AirProds Pro को सिर्फ 999 रुपये में खरीद सकते हैं।