comscore

AMOLED स्क्रीन, 50MP सेल्फी कैमरा और 512GB स्टोरेज वाले Vivo स्मार्टफोन को कम दाम यहां करें ऑर्डर, मिल रही 2000 की छूट

AMOLED Screen 50mp camera 512 gb storage vivo v40 5g rs 2000 bank discount croma offer: वीवो वी40 5जी बेस्ट सेलिंग फोन में से एक है, जिसे आप क्रोमा से सस्ते में घर ला सकते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 06, 2025, 01:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V40 5G (30)zoom icon
18

Vivo V40 5G Processor

Vivo V40 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ Adreno 720 GPU दिया गया है। इतना ही नहीं मोबाइल फोन में 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 12GB तक रैम मिलती है।

Vivo V40 5G (25)zoom icon
28

Vivo V40 5G Display

Vivo ने वी-सीरीज के Vivo V40 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैम्लिंग रेट 480Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसको HDR10+ का साथ मिला है।

Vivo V40 5G (22)zoom icon
38

Vivo V40 5G Rear Camera

Vivo V40 फोन के बैक-पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। यह 50MP कैमरा से लैस है। इसमें ISOCELL GNJ सेंसर और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसके कैमरे से आप 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Vivo V40 5G (24)zoom icon
48

Vivo V40 5G Selfie Camera

वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस 5जी स्मार्टफोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें भी 4के वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें पोट्रेट, नाइट और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फंक्शन मिलते हैं।

Vivo V40 5G (26)zoom icon
58

Vivo V40 5G Battery

वीवो के इस 5जी स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। अच्छी साउंड के लिए फोन में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसकी डायमेंशन 164.16 × 74.93 × 7.58mm है।

Vivo V40 5G (28)zoom icon
68

Vivo V40 5G Other Detail

सुरक्षा के लिहाज से Vivo V40 5G स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन का वजन 190 ग्राम है।

Vivo V40 5G (29)zoom icon
78

Vivo V40 5G Price in India

वीवो का यह मोबाइल फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में मिलता है। इस डिवाइस के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,994 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 30,994 रुपये में मिल रहा है। टॉप मॉडल की बात करें, तो इसके 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट को 33,994 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Vivo V40 5G (27)zoom icon
88

Vivo V40 5G Offer

Vivo V40 5G ग्राहकों के लिए क्रोमा पर उपलब्ध है। SBI और Yes बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस पर 1,365 रुपये की EMI मिल रही है। साथ ही, 24 हजार तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।