Published By: Harshit Harsh| Published: Jan 20, 2023, 09:15 AM (IST)
OPPO A74 5G में 6.49 इंच का FHD+ पंच-होल डिस्प्ले मिलता है। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- Fantastic Purple और Fluid Black में आता है।
ओप्पो का यह बजट 5G फोन 2 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 480 SoC मिलता है, जिसके साथ LPDDR4X RAM और UFS 2.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है।
OPPO A74 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type C का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, यह फोन Android 11 पर बेस्ड ColorOS पर काम करता है। फोन की ऑपरेटिंग सिस्टम को Android 12 में अपग्रेड किया जा सकता है।
OPPO A74 5G के बैक में तीन कैमरे मिलते हैं। फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 2MP का मैक्रो, 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो के इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो लेफ्ट अलाइंड पंच-होल में इंबेड किया गया है।
OPPO A74 5G की कीमत 14,990 रुपये है। इस फोन को Amazon से SBI कार्ड यूज करके खरीदने पर 1,250 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन को 716 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं।