Written By Swati Jha
Written By Swati Jha
Edited By: Swati Jha| Published By: Swati Jha| Published: Feb 13, 2023, 04:26 PM (IST)
Acer Nitro 5 में पतले बेजेल्स, Nitroसेंस की के साथ एक 4-जोन RGB-बैकलिट कीबोर्ड, मॉइश्चर रेसिस्टेंट मल्टी-जेस्चर टचपैड और एक 720p (एचडी) वेबकैम है। इसमें डीटीएस एक्स: अल्ट्रा ऑडियो और ट्विन माइक्रोफोन के साथ डुअल-स्पीकर सेटअप है। लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल) LED-बैकलिट टीएफटी LCD स्क्रीन IPS टेक्नोलॉजी के साथ, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 16:9 आस्पेक्ट रेशियो है।
Acer Nitro 5 में AMD Ryzen 5-5600 हेक्सा-कोर प्रोसेसर है, जिसमें 4GB NVIDIA GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स, 8GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज है। इसमें 32GB तक एक्सपेंडेबल रैम और 2TB तक स्टोरेज एक्सपेंशन मिलता है।
Acer Nitro 5 में तीन टाइप-ए पोर्ट, एक टाइप-सी स्लॉट, एक HDMI 2.0 सॉकेट, एक RJ45 पोर्ट, एक 3.5mm यूनिवर्सल जैक और एक केंसिंग्टन लॉक स्लॉट शामिल हैं। लैपटॉप पर वायरलेस कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में WiFi 6 और ब्लूटूथ 5.1 शामिल हैं।
यह लैपटॉप विंडोज 11 होम (64-बिट) पर चलता है। इसमें 57.5Wh की बैटरी दी गई है। इसे 180W चार्जिंग एडॉप्टर का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है। यदि आप गेमिंग लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
8GB/512GB कॉन्फिगरेशन वाले Acer Nitro 5 (AN515-45-R23Z) की कीमत 92,999 रुपये है। हालांकि फ्लिपकार्ट पर यह वेरिएंट 67,990 रुपये में मिल रहा है। इसका मतलब है कि लैपटॉप पर 25,009रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, 11,900 खरीदार रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। साथ लैपटॉप पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और चुनिंदा कार्ड्स पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी लागू है।