comscore

A15 Bionic चिप और 12MP+12MP वाले iPhone 14 Plus पर सबसे बड़ा ऑफर, सस्ते में बनाएं अपना

A15 Bionic 12MP Camera Featured iPhone 14 Plus get discount price in India specs features offer: आईफोन 14 प्लस को सस्ते में घर लाने का मौका मिल रहा है। डिवाइस की कीमत, फीचर और मिलने वाले ऑफर के बारे में नीचे जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 02, 2024, 02:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 14 Pluszoom icon
18

IPhone 14 Plus Display

आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट दिया गया है, जिससे मूवी देखने का एक्सपीरियंस बेहतर होता है।

iPhone 14 Plus (1)zoom icon
28

IPhone 14 Plus Chip

एप्पल ने आईफोन 14 प्लस में फास्ट और स्मूथ फंक्शनिंग के लिए A15 Bionic चिप दी गई है।

iPhone 14 Plus (2)zoom icon
38

IPhone 14 Plus Camera

आईफोन 14 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का मेन और 12MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है।

iPhone 14 Plus (6)zoom icon
48

IPhone 14 Plus Selfie Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iPhone 14 Plus में 12MP का कैमरा मिलता है।

iPhone 14 Plus (4)zoom icon
58

IPhone 14 Plus Battery

आईफोन 14 प्लस की बैटरी फुल चार्ज में 26 घंटे चलने में सक्षम है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए फिजिकल सिम, ई-सिम, ब्लूटूथ और लाइटनिंग पोर्ट मिलता है।

iPhone 14 Plus (5)zoom icon
68

IPhone 14 Plus Storage

आईफोन 14 प्लस में अधिकतम 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी रैम का खुलासा नहीं किया गया है।

iPhone 14 Plus (7)zoom icon
78

IPhone 14 Plus Price

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 Plus की कीमत 58,999 रुपये है। इस प्राइस में बेस वेरिएंट मिलेगा।

iPhone 14 Plus (3)zoom icon
88

IPhone 14 Plus Offers

आईफोन 14 प्लस पर HSBC बैंक की ओर से 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, फोन पर 2,075 प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई मिल रही है।