comscore

90W फास्ट चार्जिंग, 32MP सेल्फी कैमरा और 5500mAh बैटरी वाले Vivo फोन पर सबसे बड़ा ऑफर, मिल रहा 2500 तक का Discount

90W fast charging 32mp selfie camera 5500mah battery Vivo Y400 Pro 5G discount offer vijay sales price specification : धमाकेदार डिस्काउंट पर Vivo का धाकड़ फोन मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 16, 2025, 12:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo Y400 Pro 5G (17)zoom icon
18

Vivo Y400 Pro 5G Platform

Vivo Y400 Pro 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है, जिसका सीपीयू कोर काउंट 8 है। इसकी क्लॉक स्पीड 4 × 2.5 GHz + 4 ×2.0 GHz है। इसमें 8GB रैम मिलती है। इसके अलावा, फोन में 256GB की स्टोरेज दी गई है।

Vivo Y400 Pro 5G (14)zoom icon
28

Vivo Y400 Pro 5G Battery

वीवो का यह मोबाइल फोन 5500mAh की बैटरी है। इस हैंडसेट को 90W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसकी डायमेंशन 16.372 × 7.500 × 0.749 cm और वजन 182 ग्राम है।

Vivo Y400 Pro 5G (15)zoom icon
38

Vivo Y400 Pro 5G Display

कंपनी ने Y-सीरीज के इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Vivo Y400 Pro 5G (16)zoom icon
48

Vivo Y400 Pro 5G Camera

Vivo Y400 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.79 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसके रियर पैनल में फ्लैश लाइट भी दी गई है।

Vivo Y400 Pro 5G (18)zoom icon
58

Vivo Y400 Pro 5G Connectivity

Vivo Y400 Pro स्मार्टफोन में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, यूएसबी टाईप-सी, ब्लूटूथ और जीपीएस दिया गया है। हालांकि, इस फोन में NFC और FM रेडियो नहीं मिलता है।

Vivo Y400 Pro 5G (12)zoom icon
68

Vivo Y400 Pro 5G Front Camera

इस स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इसमें फोटो, पोट्रेट, नाइट, वीडियो, डुअल व्यू और फिल्म कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ फेस अनलॉक की सुविधा भी मिलती है।

Vivo Y400 Pro 5G (13)zoom icon
78

Vivo Y400 Pro 5G Price in India

Vijay Sales पर Vivo Y400 Pro 5G फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस डिवाइस की कीमत 26,999 रुपये है। इस दाम में 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है। इसे शॉपिंग वेबसाइट से Nebula Purple, Fest Gold और Freestyle White कलर में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y400 Pro 5G (11)zoom icon
88

Vivo Y400 Pro 5G Deals

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से वीवो के इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 2500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर 1,309 रुपये की EMI मिल रही है। साथ ही, हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।