Published By: Mona Dixit| Published: Feb 23, 2023, 09:55 AM (IST)
इस 5G स्मार्टफोन में 2408×1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.58 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट दो कलर ऑप्शन Dynamo Black और Chromatic Blue कलर ऑप्शन मे आता है।
स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। दूसरा वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। टॉप वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है।
इस फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर रन करता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
स्मार्टफोन के बैक साइड में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP का मेक्रो लेंस और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
स्मार्टफोन की कीमत 15,499 रुपये से शुरू है। हालांकि, अमेजन पर यह 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। साथ ही ICICI बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये की सीधा डिस्काउंट है। HSBC के कार्ड से पेमेंट करनेपर 2000 रुपये तक की छूट है।