Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Dec 18, 2023, 04:50 PM (IST)
सैमसंग के इस 5G फोन में 6.4 इंच का Full HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2340 x 1080 और रिफ्रेश रेट 120hz है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G फोन में कंपनी ने Exynos 2100 octa core प्रोसेसर दिया गया है। इसको पावर देने के लिए फोन 4500mAh बैटरी से लैस है। यह 25W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
सैमसंग ने इस फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 8MP का तीसरा सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं।
स्मार्टफोन का केवल एक ही वेरिएंट आता है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो हैंडसेट दो सिम स्लॉट के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C और Bluetooth v5.0 जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G फोन फ्लिपकार्ट पर 31,999 रुपये का मिल रहा है। इस फोन पर 25,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है। इसे 5,334 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। यह कई कलर ऑप्शन में आता है।
एक्सचेंज और मासिक किस्त ऑफर के अलावा स्मार्टफोन पर 3500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी है। हालांकि, यह ऑफर चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिल रहा है। Federal बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट है। Flipkart Axis Bank कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी है।