Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 08, 2025, 01:19 PM (IST)
कंपनी ने Vivo T4 5G फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और लोकल पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है। इसका रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल है।
यह मोबाइल फोन क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इस चिपसेट का सीपीयू कोर काउंट 8 है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.5 GHz*1 +2.4GHz*3+1.8GHz*4 है। इसमें Android 15 पर काम करने वाला फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
Vivo के इस स्मार्टफोन में फोटो और वीडियो स्टोर करने के लिए 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 12GB तक रैम मिलती है। इसको IP65 की रेटिंग दी गई है। यानी कि यह धूल और पानी को आसानी से झेल सकता है।
Vivo T4 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का Sony IMX882 लेंस और 2MP का बोकेह सेंसर मौजूद है। इसके मेन सेंसर को OIS का सपोर्ट मिला है। इसके जरिए एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी।
Vivo T4 5G में 7300mAh की बड़ी बैटरी लगी है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। बढ़िया कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ओटीजी, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
Vivo T4 स्मार्टफोन की डायमेंशन 16.340 cm × 7.640 cm × 0.789 cm और वजन 199 ग्राम है। इस फोन में Accelerometer, Ambient Light, Proximity और E-compass जैसे सेंसर मिलते हैं।
Croma पर Vivo T4 5G फोन का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 21,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
SBI, IDFC, YES और Fedral बैंक के क्रेडिट कार्ड से वीवो के इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, फोन पर 1,130 रुपये की EMI दी जा रही है।