comscore

7300mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 12GB RAM के साथ आया iQOO Z10 5G, देखें First Look और जानें Top Features

7300mah Battery 50MP Camera 12GB RAM iQOO Z10 5G First look Top features Sale date price in india discount offer specs: इन दमदार फीचर्स के साथ नया फोन।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Apr 11, 2025, 01:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iQOO Z10 5G (7)zoom icon
18

IQOO Z10 5G Display

iQOO Z10 5G फोन में क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका साइज इंच है। इसका पीक ब्राइटनेस 5000nits है।

iQOO Z10 5G (9)zoom icon
28

IQOO Z10 5G Specs

iQOO Z10 5G स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आया है। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज दिया गया है। दूसरा वेरिएंट 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज के साथ आता है। तीसरे वेरिएंट में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज दिया गया है।

iQOO Z10 5G (8)zoom icon
38

IQOO Z10 5G Camera

स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए OIS सपोर्ट के साथ 50MP का IMX882 मेन कैमरा दिया गया है। बैक में 2MP का दूसरा सेंसर भी मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।

iQOO Z10 5G (6)zoom icon
48

IQOO Z10 5G SoC

iQOO Z10 5G में कंपनी ने Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया है। फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS पर रन करता है। कंपनी इसके साथ 2 साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट दे रही है।

iQOO Z10 5G (5)zoom icon
58

IQOO Z10 5G Battery

iQOO Z10 5G स्मार्टफोन में 7300mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 90W Flashcharge को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है।

iQOO Z10 5G (4)zoom icon
68

IQOO Z10 5G Other Features

फोन में कई AI फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें AI Erase, AI Super Document, AI Note Assist शामिल हैं। स्मार्टफोन की मोटाई 0.789cm है। फोन का वजन 199 ग्राम है।

iQOO Z10 5G (3)zoom icon
78

IQOO Z10 5G Price

iQOO Z10 5G स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें Stellar Black और Glacier Silver शामिल है। फोन की कीमत 21,999 रुपये शुरू है। दूसरा वेरिएंट 23,999 रुपये में आया है। तीसरे वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है।

iQOO Z10 5G (2)zoom icon
88

IQOO Z10 5G First Sale

iQOO Z10 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 16 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। पहली सेल में 2000 रुपये का बैक डिस्काउंट और 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।