comscore

7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला Realme फोन 1,600 रुपये महीने पर होगा आपका, हाथ से न निकलने दें सुपर Offer

7000mAh battery 50MP camera realme GT 7T 5G huge discount offer on croma price specification features: रियलमी जीटी 7टी धमाकेदार ऑफर्स पर मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 30, 2025, 11:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme GT 7T 5G (5)zoom icon
18

Realme GT 7T 5G Processor

रियलमी जीटी 7टी 5जी में MediaTek Dimensity 8400-Max प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में Mali-G720 GPU मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 512GB तक की बड़ी स्टोरेज मिलती है। इसमें वर्चुअल रैम भी दी गई है।

Realme GT 7T 5G (1)zoom icon
28

Realme GT 7T 5G Display

इस मोबाइल फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800×1280 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

Realme GT 7T 5G (3)zoom icon
38

Realme GT 7T 5G Camera

Realme GT 7T में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें कंपनी ने 50MP का Sony IMX896 सेंसर और 8MP का वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। इस कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Realme GT 7T 5G (6)zoom icon
48

Realme GT 7T 5G Battery

रियलमी का यह स्मार्टफोन 7000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी को 120W फास्ट चार्जिंग का साथ दिया गया है। इस फोन का वजन 202 ग्राम है। इसकी लंबाई 162.42mm, चौड़ाई 75.97mm और डेप्थ 8.25mm है।

Realme GT 7T 5G (7)zoom icon
58

Realme GT 7T 5G Front Camera

रियलमी जीटी 7टी में 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। यह Sony IMX615 लेंस है। इसमें फोटो, वीडियो, पोट्रेट, स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

Realme GT 7T 5G (2)zoom icon
68

Realme GT 7T 5G Connectivity

Realme GT सीरीज के इस स्मार्टफोन में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसमें फेस अनलॉक फंक्शन भी मिलता है, जिससे डेटा सुरक्षित रहता है।

Realme GT 7T 5G (4)zoom icon
78

Realme GT 7T 5G Price

Vijay Sales की वेबसाइट पर Realme GT 7T 5G स्मार्टफोन का 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 34,999 रुपये की बजाय 32,999 रुपये में मिल रहा है। इसे IceSense ब्लैक कलर में अवेलेबल है।

Realme GT 7T 5Gzoom icon
88

Realme GT 7T 5G Deals

One Card के क्रेडिट कार्ड से रियलमी के इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 1,600 रुपये की EMI दी जा रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी है।