comscore

67W फास्ट चार्जिंग, 50MP + 32MP कैमरा वाले Xiaomi फोन पर स्मार्ट डील, 1503 रुपये महीना देकर बनाएं अपना

67W fast charging 50MP 32MP Selfie Camera Xiaomi 14 CIVI 1503 emi offer amazon india: Xiaomi 14 CIVI पर जबरदस्त डील और ऑफर दिए जा रहे हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 09, 2025, 05:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Xiaomi 14 CIVI (5)zoom icon
18

Xiaomi 14 CIVI Battery

Xiaomi 14 CIVI फोन 4700mAh बैटरी से लैस है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है। बेहतर साउंड के लिए फोन में Dolby Atmos से लैस स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।

Xiaomi 14 CIVI (7)zoom icon
28

Xiaomi 14 CIVI Processor

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में Adreno GPU मिलता है। इसके साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का साथ मिलता है।

Xiaomi 14 CIVI (1)zoom icon
38

Xiaomi 14 CIVI Camera

Xiaomi 14 CIVI के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का Light Hunter 800 इमेज सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। इन तीनों लेंस को Leica ने तैयार किया है।

Xiaomi 14 CIVI (3)zoom icon
48

Xiaomi 14 CIVI Front Camera

शाओमी 14 सिवी के फ्रंट में 32MP का डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसको ऑटो-फोकस का सपोर्ट दिया गया है। इसमें Closeup Focus, Short video with DV filters, Video teleprompter, Slow motion selfie, Time-lapse selfie और Fill light मिलती है।

Xiaomi 14 CIVI (6)zoom icon
58

Xiaomi 14 CIVI Display

Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन 6.55 इंच के क्वाड Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसको Dolby Vision का साथ मिला है।

Xiaomi 14 CIVI (4)zoom icon
68

Xiaomi 14 CIVI Dimensions

इस 5जी स्मार्टफोन की हाइट 157.20mm, चौड़ाई 72.77mm और मोटाई 7.45mm है। इसका वजन 179.3 ग्राम है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Xiaomi 14 CIVI (2)zoom icon
78

Xiaomi 14 CIVI Price

Xiaomi 14 CIVI के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की असल कीमत 54,999 रुपये है। हालांकि, 44 प्रतिशत की छूट के बाद अब यह Amazon पर 30,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

Xiaomi 14 CIVIzoom icon
88

Xiaomi 14 CIVI Deals

BOB (Bank of Baroda) के क्रेडिट कार्ड से शाओमी के इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 1250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 1,503 रुपये की EMI भी दी जा रही है। इस पर 29,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।