Published By: Mona Dixit| Published: Jan 17, 2023, 10:38 AM (IST)
रेडमी के इस 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Full HD+ Liquid FFS डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 2460x1080, आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9, पीक ब्राइटनेस 650 nits, रिफ्रेश रेट 144Hz तक और टच सैंपलिंग रेट 270Hz है। स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलती है।
स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है।
इसके बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए नाइट, प्रो, मूवी फ्रेम और पोट्रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फोन को पावर देने के लिए रेडमी ने इसमें 67W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट वाली 5080mAh की बैटरी दी है। डिवाइस Liquid Cool Technology 2.0 से लैस है। इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। फोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर रन करता है।
डिवाइस की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है। इसे अभी Amazon Great Repunlic Day Sale में खरीदने पर 1250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है। हालांकि, यह ऑफर केवल SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिल रहा है। इसे 1,099 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं।