Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 21, 2025, 02:38 PM (IST)
पिक्सल सीरीज के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का वाइड लेंस और 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है। इसमें OIS और EIS का सपोर्ट मिलता है।
इस स्मार्टफोन में Google Tensor G3 चिप दी गई है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस मोबाइल फोन का वजन 189 ग्राम है। इसकी डायमेंशन 152.1 mm x 72.7 mmx 8.9 mm है।
गूगल के इस मोबाइल फोन में 4492mAh की बैटरी मिलती है। इसकी बैटरी को 30W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में एक्सट्रीम बैटरी सेवर के साथ 72 घंटे तक चलती है।
कंपनी ने Google Pixel 8a 5G स्मार्टफोन में 6.1 इंच का Actua डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल पीक ब्राइटनेस 1,400 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर Corning Gorilla Glass 3 लगाया गया है।
Google Pixel 8a में सेल्फी खींचने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है। इस लेंस का फिक्स्ड फोकस 96.5 डिग्री अल्ट्रावाइड फील्ड ऑफ व्यू है।
गूगल पिक्सल 8ए में सिंगल सिम स्लॉट, ई-सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, GLONASS, Galileo, QZSS, BeiDou, NavIC, एनएफसी, गूगल कास्ट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें 2 माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।
शॉपिंग साइट क्रोमा पर गूगल पिक्सल 8ए कई शानदार कलर ऑप्शन और दो स्टोरज विकल्प में मौजूद है। इस हैंडसेट के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये में मिल रहा है।
HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को गूगल पिक्सल 8ए खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इस डिवाइस पर 1,789 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।