comscore

64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Google फोन सस्ते में होगा आपका, मिल रहा 3000 का बड़ा Discount

64MP camera 5000mah battery featured google pixel 8a price in india specification offer on croma: गूगल पिक्सल 8ए सीरीज का किफायती फोन है, जिस पर धमाकेदार डील दी जा रही हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 21, 2025, 02:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Pixel 8azoom icon
18

Google Pixel 8a 5G Camera

पिक्सल सीरीज के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का वाइड लेंस और 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है। इसमें OIS और EIS का सपोर्ट मिलता है।

Google Pixel 8a (1)zoom icon
28

Google Pixel 8a 5G Chip

इस स्मार्टफोन में Google Tensor G3 चिप दी गई है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस मोबाइल फोन का वजन 189 ग्राम है। इसकी डायमेंशन 152.1 mm x 72.7 mmx 8.9 mm है।

Google Pixel 8a (2)zoom icon
38

Google Pixel 8a 5G Battery

गूगल के इस मोबाइल फोन में 4492mAh की बैटरी मिलती है। इसकी बैटरी को 30W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में एक्सट्रीम बैटरी सेवर के साथ 72 घंटे तक चलती है।

Google Pixel 8a (5)zoom icon
48

Google Pixel 8a 5G Display

कंपनी ने Google Pixel 8a 5G स्मार्टफोन में 6.1 इंच का Actua डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल पीक ब्राइटनेस 1,400 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर Corning Gorilla Glass 3 लगाया गया है।

Google Pixel 8a (3)zoom icon
58

Google Pixel 8a 5G Front Camera

Google Pixel 8a में सेल्फी खींचने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है। इस लेंस का फिक्स्ड फोकस 96.5 डिग्री अल्ट्रावाइड फील्ड ऑफ व्यू है।

Google Pixel 8a (4)zoom icon
68

Google Pixel 8a 5G Connectivity

गूगल पिक्सल 8ए में सिंगल सिम स्लॉट, ई-सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, GLONASS, Galileo, QZSS, BeiDou, NavIC, एनएफसी, गूगल कास्ट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें 2 माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।

Google Pixel 8a (8)zoom icon
78

Google Pixel 8a 5G Price

शॉपिंग साइट क्रोमा पर गूगल पिक्सल 8ए कई शानदार कलर ऑप्शन और दो स्टोरज विकल्प में मौजूद है। इस हैंडसेट के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये में मिल रहा है।

Google Pixel 8a (7)zoom icon
88

Google Pixel 8a 5G Offers

HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को गूगल पिक्सल 8ए खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इस डिवाइस पर 1,789 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।