
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Mar 03, 2023, 01:56 PM (IST)
Realme Narzo 50A फोन में 6.5 इंच का Mini-drop HD+ डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 720x1600 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दी गई है। डिस्प्ले में मैक्सिमम 570 nits की ब्राइटनेस मिलती है।
Realme Narzo 50A स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ Mali G52 जीपीयू दिया गया है। कंपनी ने फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जो है 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन Android 11 पर काम करता है।
Realme Narzo 50A के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 2MP का पोट्रेट लें और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8MP कैमरे के साथ आता है।
Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर फोन में 27 घंटे यूट्यूब व्यूविंग आवर मिलते हैं, जबकि म्यूजिक प्लेबैक 111 घंटे तक के लिए मिलता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- Oxygen Blue और Oxygen Green में खरीद सकते है।
Realme Narzo 50A स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। यह है 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB। Amazon से इस फोन के बेस वेरिएंट को 11,499 रुपये और टॉप वेरिएंट को 12,499 रुपये में लिया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 10,700 रुपये तक की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं इस फोन को 549 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं।