comscore

6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज वाला Vivo T3x सस्ते में होगा आपका, मिल रहा धमाकेदार Offers

6000mAh battery 50mp camera 12gb storage Vivo T3x 5G flipkart offer price specification: वीवो टी3एक्स 5जी को फ्लिपकार्ट से बहुत सस्ते में अपना बनाया जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 15, 2025, 01:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo T3x 5G (2)zoom icon
18

Vivo T3x 5G Chip

वीवो टी3एक्स 5जी फोन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 4 × 2.2 GHz + 4 × 1.8 GHz है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8 है। इसमें Android 14 पर काम करने वाला Funtouch OS 14 मिलता है।

Vivo T3x 5G (7)zoom icon
28

Vivo T3x 5G Display

कंपनी ने Vivo T3x फोन में 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2408 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन की लोकल पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। पिक्सल डेंसिटी 393 PPI है।

Vivo T3x 5G (1)zoom icon
38

Vivo T3x 5G Front Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.05 है। इसमें Portrait, Photo, Video और Live Photo जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।

Vivo T3x 5G (3)zoom icon
48

Vivo T3x 5G Battery

Vivo का यह स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी से लैस है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसकी डायमेंशन 165.70 × 76.00 × 7.99 mm और वजन 199 ग्राम है। इसका बैक कवर 2डी प्लास्टिक से बना है।

Vivo T3x 5G (5)zoom icon
58

Vivo T3x 5G Camera

Vivo T3x 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का लेंस मौजूद है। इन दोनों लेंस का अपर्चर f/1.8 और f/2.4 है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Vivo T3x 5G (4)zoom icon
68

Vivo T3x 5G Storage

वीवो टी3एक्स स्मार्टफोन में फोटो स्टोर करने के लिए 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 8GB तक रैम मिलती है। यह बिक्री के लिए कई आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Vivo T3x 5G (6)zoom icon
78

Vivo T3x 5G Price in India

Vivo T3x फोन 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल है। इन तीनों मॉडल की कीमत 12,499 रुपये, 13,999 रुपये और 15,499 रुपये है।

Vivo T3x 5Gzoom icon
88

Vivo T3x 5G Offers

वीवो के इस स्मार्टफोन पर Axis बैंक की ओर से 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। इस हैंडसेट पर 545 रुपये प्रति माह की ईएमआई दी जा रही है। इस पर 14,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।