comscore

5800mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले Vivo X200 5G पर 5500 का भारी Discount, न गवाएं सस्ते में खरीदने का चांस

5800mAh battery 50mp camera Vivo X200 5G gets 5500 discount price in India Specification Features: वीवो एक्स 200 5जी को कम दाम में घर लाया जा सकता है। हैंडसेट पर 5 हजार से ज्यादा की छूट दी जा रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 09, 2025, 03:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo X200 5G (23)zoom icon
18

Vivo X200 5G Battery

कंपनी ने Vivo X200 5G फोन में 5800mAh की बैटरी दी है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसको IP69+IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह फोन पानी भीगने के बाद भी काम करेगा।

Vivo X200 5G (16)zoom icon
28

Vivo X200 5G Display

बेहतर व्यूइंग के लिए वीवो एक्स 200 फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Vivo X200 5G (20)zoom icon
38

Vivo X200 5G Selfie Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए कंपनी ने वीवो एक्स 200 5जी में 32MP का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें स्नैपशॉट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, हाई-रेजलूशन, अल्ट्रा एचडी, स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स जैसे फीचर मिलते हैं।

Vivo X200 5G (17)zoom icon
48

Vivo X200 5G Chip

फास्ट प्रोसेसिंग के लिए वीवो एक्स 200 5जी में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दी गई है। इसमें 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Vivo X200 5G (18)zoom icon
58

Vivo X200 5G Camera

वीवो के इस स्मार्टफोन में 50MP का Sony IMX921 लेंस, 50MP का JN1 वाइड एंगल सेंसर और 50MP का Sony IMX882 1/1.953 टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलता है।

Vivo X200 5G (22)zoom icon
68

Vivo X200 5G Connectivity

Vivo X200 में 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसकी डायमेंशन 16.027 cm × 7.481 cm × 0.799 cm और वजन 197 ग्राम है।

Vivo X200 5G (19)zoom icon
78

Vivo X200 5G Price in India

Vivo X200 5G दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। इसका 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल 71,999 रुपये में मिल रहा है।

Vivo X200 5G (21)zoom icon
88

Vivo X200 5G Offers

वीवो के इस स्मार्टफोन को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने पर 5500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 9 महीने के लिए 7,333 रुपये की EMI दी जा रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी है।