Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Dec 12, 2024, 04:31 PM (IST)
OnePlus के इस 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2412 × 1080, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.40 प्रतिशत, पीक ब्राइटनेस 1100 nits, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। हैडसेट HDR10+ और Amazon Prime Video HDR सपोर्ट के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलता है।
फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50MP मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। फोन के बैक में दो LED फ्लैश मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में EIS सपोर्ट के साथ 16MP का कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 30 fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड करता है। इसमें नाइट, पोट्रेट, डुअस व्यू वीडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का वजन 186 ग्राम है।
OnePlus Nord CE4 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.0 पर रन करता है। फोन में स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
OnePlus Nord CE4 5G स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये में आता है। फोन दो कलर ऑप्शन Celadon Marble और Dark Chrome में आता है।
OnePlus Nord CE4 5G स्मार्टफोन को अभी अमेजन से खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर केवल ICICI कार्ड पर मिल रहा है। फोन को EMI पर खरीदा जा सकता है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।