Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 27, 2025, 06:14 PM (IST)
कंपनी ने वीवो वी30ई में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें f/1.79 अपर्चर वाला 50MP का मेन सेंसर और 8MP का वाइड एंगल लेंस शामिल है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इसके रियर में फ्लैश लाइट के साथ Aura Light दी गई है।
Vivo V30e 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया है। इस हैंडसेट को IP64 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह डस्ट और वॉटर प्रूफ है। यह मोबाइल फोन Android 14 बेस्ड फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Vivo के इस स्मार्टफोन के 50MP फ्रंट कैमरे से शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इस हैंडसेट में नाइट, पोट्रेट, फोटो और डुअल व्यू जैसे लेटेस्ट कैमरा स्पेक्स दिए गए हैं।
Vivo V30e फोन 5500mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 44W फास्ट चार्ज की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसमें Accelerometer, प्रोक्सिमिटी, ई-कम्पास और Gyroscope जैसे सेंसर दिए गए हैं।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए Vivo V30e में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके बॉक्स में क्विक स्टार्ट गाइड, यूएसबी केबल, चार्जर, फोन केस और इजेक्ट टूल मिलता है।
Vivo V30e में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। इस डिवाइस का वेट 179 ग्राम है।
फ्लिपकार्ट से Vivo के इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 27,999 रुपये में मिल रहा है।
वीवो वी30ई को दिग्गज बैंकों के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्मार्टफोन पर 1,273 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। इस पर 24,900 रुपये का एक्सचेंज डील भी मिल रही है।