Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 27, 2025, 10:14 AM (IST)
OnePlus 12 6.82 इंच के ProXDR LTPO डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 3168*1440 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 19.8:9 है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 लगा है। इसमें Bedtime मोड और Auto ब्राइटनेस जैसे फंक्शन मिलते हैं।
वनप्लस का यह मोबाइल फोन Android 14 पर आधारित OxygenOS 14.0 पर काम करता है। स्मूथ वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म, क्वालकॉम का Kryo सीपीयू और Adreno 750 जीपीयू दिया गया है। इसमें 512GB तक स्टोरेज और 16GB रैम मिलती है।
कंपनी ने OnePlus 12 में 50MP का Sony LYT-808 वाइड एंगल लेंस, 64MP का OmniVision OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 48MP का Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है। इन तीनों के साथ डिवाइस के रियर में फ्लैश लाइट भी मिलती है।
अब फ्रंट कैमरे की बात करें, तो वनप्लस 12 में 32MP का Sony IMX615 कैमरा मिलता है। इसके लेंस का अपर्चर ƒ/2.4, फील्ड ऑफ व्यू 90 डिग्री और पिक्सल साइज 0.8 µm है। इसके माध्यम से 4K वीडियो शूट की जा सकती है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 5,400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसको 100W सुपरवूक और 50W एयरवूक फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में Gyroscope, Proximity और Infrared जैसे सेंसर दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी के लिए OnePlus 12 फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ई-सिम, सिम कार्ड स्लॉट, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन की लंबाई 164.3 mm, चौड़ाई 75.8 mm और थिकनेस 9.15 mm है। इसका वजन 220 ग्राम है।
पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर OnePlus 12 स्मार्टफोन का केवल 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है। इसकी कीमत 51,997 रुपये है। बता दें कि इसके प्राइस में 20 प्रतिशत की छूट शामिल है। इसकी असली कीमत 64,999 रुपये है।
डिस्काउंट ऑफर पर नजर डालें, तो वनप्लस 12 5जी फोन पर Axis बैंक की तरफ से सीधा 6000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ फोन पर 2,509 रुपये की ईएमआई और 33 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।