Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 18, 2025, 12:11 PM (IST)
OnePlus 13R स्मार्टफोन में 6.78 इंच का XDR LTPO 4.1 डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2780*1264 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass GG7i ग्लास लगाया गया है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और Adreno 750 जीपीयू मिलता है। इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें वाइब्रेशन के लिए Haptic motor भी लगाई गई है।
यह मोबाइल फोन 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जिसको 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसमें सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
OnePlus 13R में फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का Sony LYT-700 वाइड एंगल लेंस, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसके कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए वनप्लस 13आर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर ƒ/2.4 और फील्ड ऑफ व्यू 82 डिग्री है। इससे आप 1080P में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
कंपनी ने OnePlus 13R मोबाइल फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इस फोन में Proximity, Ambient लाइट और Color टेम्परेचर मिलता है।
वनप्लस 13आर को क्रोमा से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। इस हैंडसेट का 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल 47,999 रुपये में मिल रहा है।
ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से वनप्लस 13आर को खरीदने पर 2250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 2,259 रुपये की ईएमआई मिल रही है। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर एक्सचेंज डील भी दी जा रही है।