comscore

50MP सेल्फी कैमरा और 5600mAh बैटरी वाले OPPO फोन को कम भाव में बनाएं अपना, 2500 रुपये तक गिरी कीमत

50MP Selfie Camera 5600mAh Battery OPPO Reno 13 Price Cut Upto 2500 Vijay Sales: ओप्पो रेनो 13 पर क्लासिक डील मिल रही हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 18, 2025, 04:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OPPO Reno 13zoom icon
18

OPPO Reno 13 Display

OPPO Reno 13 फोन में 6.59 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2760 × 1256 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

OPPO Reno 13 (7)zoom icon
28

OPPO Reno 13 Chip

OPPO Reno 13 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और Mali-G615 MC6 GPU दिया गया है। इसके साथ 256GB तक की स्टोरेज और Android 15 पर काम करने वाला ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

OPPO Reno 13 (3)zoom icon
38

OPPO Reno 13 Camera

कंपनी ने OPPO Reno 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50एमपी का Sony LYT-600 सेंसर, 8एमपी का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2एमपी का मोनोक्रोम लेंस शामिल है। इसके कैमरे से 4के 60 एफपीएस वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

OPPO Reno 13 (1)zoom icon
48

OPPO Reno 13 Battery

OPPO Reno 13 फोन में 5600mAh की बड़ी बैटरी है। इसको 80 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसको IP66 + IP68 + IP69 की रेटिंग मिली है। इसमें स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं।

OPPO Reno 13 (2)zoom icon
58

OPPO Reno 13 Front Camera

वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO Reno 13 स्मार्टफोन के फ्रंट में 50एमपी का कैमरा मिलता है। रेयर पैनल की तरह इस फोन के फ्रंट कैमरे से भी 4K 60 fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें पोट्रेट और नाइट जैसे कैमरा स्पेक्स मिलते हैं।

OPPO Reno 13 (6)zoom icon
68

OPPO Reno 13 Connectivity

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस ने OPPO Reno 13 में सिम कार्ड स्लॉट, 5G, 4G, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसकी डायमेंशन 157.90×74.73x 7.24mm और वजन 181 ग्राम है।

OPPO Reno 13 (4)zoom icon
78

OPPO Reno 13 Price in India

OPPO Reno 13 की असली कीमत 39,999 रुपये है, लेकिन विजय सेल्स में यह मोबाइल फोन 29,791 रुपये में मिल रहा है। इस मोबाइल फोन को सिर्फ Plume White कलर और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

OPPO Reno 13 (5)zoom icon
88

OPPO Reno 13 Offers

HDFC बैंक इस स्मार्टफोन पर 2500 तक का डिस्काउंट दे रहा है। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर मिल रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 1,313 रुपये की EMI भी दी जा रही है।