comscore

50MP सेल्फी कैमरा और 5200mAh बैटरी वाले HONOR फोन को केवल 1,454 देकर लाएं घर, जल्दी लपकें गजब Deal

50MP Selfie Camera 5200mAh Battery HONOR 200 5G on Amazon Price in India Specification Offers: HONOR 200 5G पर धमाकेदार ऑफर मिल रहे हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 05, 2024, 08:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
HONOR 200 5G (6)zoom icon
18

HONOR 200 5G Camera

जबरदस्त फोटो खींचने के लिए HONOR 200 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट करने वाले 50MP के दो लेंस मौजूद हैं। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिलता है।

HONOR 200 5G (2)zoom icon
28

HONOR 200 5G Battery

HONOR 200 स्मार्टफोन 5200mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जिसे 100W फास्ट चार्जिंग की मदद से तेजी से चार्ज किया जा सकता है। वहीं, फास्ट वर्किंग के लिए डिवाइस में 8GB तक रैम दी गई है, जबकि फोटो, वीडियो व जरूरी डॉक्यूमेंट को स्टोर करने के लिए 256GB की स्टोरेज मिलती है।

HONOR 200 5G (4)zoom icon
38

HONOR 200 5G Display

HONOR के इस 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2664×1200 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4000 निट्स है। इसका PWM Dimming 3840Hz है।

HONOR 200 5G (5)zoom icon
48

HONOR 200 5G Front Camera

वीडियो कॉलिंग करने के लिए हॉनर के इस मोबाइल फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इस कैमरा लेंस के जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसके अलावा, फोन में 50x डिजिटल जूम, पोट्रेट फोटोग्राफी और नाइट सीन मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

HONOR 200 5G (1)zoom icon
58

HONOR 200 5G Processor

स्मूथ फंक्शनिंग और शानदार परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन ब्रांड हॉनर ने इस मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दी है। इस स्मार्टफोन में GPU Adreno 720 मिलता है। साथ ही, Android 14 पर काम करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम का साथ भी मिलता है।

HONOR 200 5G (7)zoom icon
68

HONOR 200 5G Other Features

HONOR 200 में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, 5G, 4G, ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस हैंडसेट में डुअल स्पीकर से लेकर AI से लैस स्टूडियो-लेवल पोट्रेट फोटोग्राफी तक मिलती है।

HONOR 200 5G (3)zoom icon
78

HONOR 200 5G Price

HONOR 200 5G इस वक्त ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर लिस्ट है। यह फोन ग्राहकों के लिए 29,998 रुपये में अवेलेबल है। इस कीमत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा।

HONOR 200 5Gzoom icon
88

HONOR 200 5G Offer

HONOR 200 5G स्मार्टफोन को BOBCARD से खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फोन पर 1,454 रुपये की ईएमआई ऑफर की जा रही है। हैंडसेट पर पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने पर 21,100 रुपये तक का ऑफ भी मिल रहा है।