Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 24, 2025, 01:46 PM (IST)
Vivo V30 Pro फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 ओएस पर काम करता है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Accelerometer, Proximity और Gyroscope जैसे सेंसर मिलते हैं।
Vivo V30 Pro में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
Vivo V30 Pro में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। हालांकि, इस हैंडसेट में NFC और FM नहीं मिलता है। इसकी डायमेंशन 16.436 cm × 7.510 cm × 0.745 cm है।
वीवो ने इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। इसको IP54 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर व डस्ट प्रूफ है।
Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में OIS Sony IMX920 50MP सेंसर, AF Sony IMX816 50MP पोट्रेट लेंस और 50MP का AF वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें डुअल व्यू, लाइव, फोटो और पोट्रेट जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo V30 Pro में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें हाई-रेजलूशन, अल्ट्रा एचडी, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, सुपरमून और स्पोर्ट्स जैसे कैमरा स्पेक्स मिलते हैं।
क्रोमा पर Vivo V30 Pro खरीदारी के लिए उपलब्ध है। शॉपिंग साइट पर इस फोन के 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 46,999 रुपये है। इसका 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 41,999 रुपये में मिल रहा है।
शॉपिंग वेबसाइट क्रोमा पर वीवो वी30 प्रो को खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के अलावा हैंडसेट पर 1,977 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 35,699 रुपये का एक्सचेंज ऑफर तक दिया जा रहा है।