Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 19, 2024, 08:46 AM (IST)
वीवो के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है, जो इसकी फास्ट प्रोसेसिंग सुनिश्चित करता है।
Vivo T3 Ultra 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का OIS लेंस और 8MP का वाइड एंगल लेंस है।
वीवो के इस 5जी स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED 1.5K रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
सेल्फी के लिए वीवो टी3 अल्ट्रा 5जी फोन में 50MP का कैमरा मिलता है।
वीवो ने टी-सीरीज के इस मोबाइल फोन में 5500mAh की तगड़ी बैटरी दी है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।
Vivo T3 Ultra 5G में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
वीवो के इस मोबाइल फोन के 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 31,999 रुपये है। इसके 8GB+256GB और 12GB+256GB मॉडल की कीमत क्रमश: 33,999 रुपये और 35,999 रुपये है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर और 1,763 रुपये की ईएमआई भी मिल रही है।