comscore

50MP सेल्फी कैमरा, 5600mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ आया Vivo V50e 5G फोन, देखें First Look और जानें Top Features

50MP Front Camera 8GB RAM 5600mah BAttery 90W Fast Charging Vivo V50e 5G First look top features Specs sale date discount offer: इन दमदार फीचर्स के साथ आया वीवो का नया फोन।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Apr 10, 2025, 01:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V50e 5G (5)zoom icon
18

Vivo V50e 5G Display

Vivo V50e 5G स्मार्टफोन क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में राउंड ऐज दिए गए हैं। हैंडसेट में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1800 nits है।

Vivo V50e 5G (8)zoom icon
28

Vivo V50e 5G Specs

Vivo V50e 5G फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन के टॉप वेरिएंट में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन में 8GB RAM बढ़ाने का ऑप्शन भी है।

Vivo V50e 5G (6)zoom icon
38

Vivo V50e 5G Camera

Vivo V50e 5G फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का ग्रुप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX882 कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिल रहा है।

Vivo V50e 5G (4)zoom icon
48

Vivo V50e 5G Specs

Vivo V50e 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 SoC दिया गया है। हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 skin on top पर रन करता है।

Vivo V50e 5G (3)zoom icon
58

Vivo V50e 5G Battery

यह फोन 5600mAh बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। बैटरी को 10 मिनट चार्ज करने पर यह 9 घंटे तक का टॉक टाइम ऑफर करती है।

Vivo V50e 5G (2)zoom icon
68

Vivo V50e 5G Other Feature

Vivo V50e 5G फोन HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। फोन में वॉटर और डस्ट के लिए IP68+IP69 रेटिंग दी गई है। फोन .0739 अल्ट्रा सिल्म है।

Vivo V50e 5G (1)zoom icon
78

Vivo V50e 5G Price

Vivo V50e 5G स्मार्टफोन को 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन के टॉप वेरिएंट को 30,999 रुपये में लाया गया है। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें Sapphire Blue और Pearl White शामिल हैं।

Vivo V50e 5Gzoom icon
88

Vivo V50e 5G Sale

Vivo V50e 5G स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी। फोन की सेल 17 अप्रैल से शुरू होगी। फोन के साथ Vivo TWS 3e को मात्र 1499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही, HDFC और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 10 प्रतिशत का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।