Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 23, 2025, 11:53 AM (IST)
OPPO Reno14 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में 50MP का वाइड एंगल, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। इसमें 4K 60fps वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है।
Amazon से OPPO Reno 14 Pro फोन को खरीदने पर SBI बैंक की तरफ से 5000 रुपये तक का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह क्रेडिट कार्ड यूज करने पर मिल रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 2,412 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।
OPPO Reno14 Pro में 6200mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसे 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ 50W AIRVOOCTM फास्ट चार्ज का सपोर्ट मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO Reno14 Pro में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 और फील्ड ऑफ व्यू 90° है। इसको ऑटो-फोकस का साथ मिला है। साथ ही, पोट्रेट, नाइट, पैनो, डुअल-व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर दिए गए हैं।
ओप्पो का यह मोबाइल फोन Proximity, Ambient light, E-compass, Accelerometer और Gyroscope जैसे सेंसर मिलते हैं। इसके अलावा, फोन में स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
कंपनी ने रेनो 14 प्रो में 8-कोर वाला MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया है। इस डिवाइस में ARM G720 जीपीयू मिलता है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 से लैस कलरओएस पर काम करता है।
OPPO Reno14 Pro 5G फोन के 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। इस फोन का 12GB+512GB टॉप मॉडल 54,999 रुपये में मिल रहा है। इसे Pearl White और Titanium Grey कलर में खरीदा जा सकता है।
क्रेडिट कार्ड से रेनो 14 प्रो 5जी को खरीदने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस 5जी फोन पर नो-कॉस्ट EMI दी जा रही है। इसके साथ मोबाइल फोन पर 49,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।