Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 23, 2025, 01:13 PM (IST)
Vivo V40 स्मार्टफोन की डायमेंशन 16.416cm ×7.493cm ×0.758cm है। इस फोन का वजन 190 ग्राम है। इसका बैक-पैनल ग्लास का बना है, जो दिखने में बहुत प्रीमियम लगता है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है।
कंपनी ने Vivo V40 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। इस हैंडसेट में 512GB स्टोरेज मिलती है। इसमें 12 जीबी तक रैम दी गई है।
Vivo V40 5G में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में OIS+AF से लैस 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। यह ऑटो-फोकस से लैस है।
वीवो का यह मोबाइल फोन 50MP सेल्फी कैमरा से लैस है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें स्मार्ट ऑरा लाइट दी गई है। इसमें हाई-रेजलूशन, लाइव, नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो और माइक्रो जैसे कैमरा स्पेक्स मिलते हैं।
इस 5जी मोबाइल फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह 80 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। यह Lotus Purple, Ganges Blue और Titanium Grey कलर में अवेलेबल है।
Vivo V40 में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ओटीजी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें Accelerometer, Proximity और Ambient Light जैसे सेंसर मिलते हैं।
Vivo V40 5G फोन फ्लिपकार्ट की सेल में 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज में मिलता है। इन स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमर्श 38,058 रुपये, 37,999 रुपये और 42,999 रुपये रखी गई है।
Vivo V40 को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। इस मोबाइल फोन पर 1,339 रुपये पर मंथ की ईएमआई दी जा रही है। हालांकि, स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा है।