comscore

50MP कैमरा वाले स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart पर मिल रहा बंपर ऑफर

Flipkart पर 50MP कैमरे वाले कई धांसू स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए गैलरी में इस डिवाइस की कीमत और इन पर मिलने वाले ऑफर व डील के बारे में जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 24, 2023, 07:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
REDMI Note 12 Pro 5G (1)zoom icon
15

REDMI Note 12 Pro 5G

रेडमी का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। HDFC बैंक की तरफ से 3000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस मोबाइल पर 2,667 रुपये की ईएमआई और 20,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। डिवाइस में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और Mediatek Dimensity 1080 चिपसेट मिलता है।

Vivo Y75zoom icon
25

Vivo Y75

वीवो के इस मोबाइल की कीमत 19,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले, 44MP सेल्फी कैमरा और 4050mAh बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। इस हैंडसेट पर HDFC बैंक की तरफ से 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन पर 703 रुपये की EMI भी मिल रही है।

SAMSUNG Galaxy M34 5Gzoom icon
35

SAMSUNG Galaxy M34 5G

सैमसंग का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 19,843 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस फोन को 698 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। अब फीचर पर नजर डालें, तो फोन में 50MP का कैमरा मौजूद है। इसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है।

OnePlus Nord CE3 5Gzoom icon
45

OnePlus Nord CE3 5G

वनप्लस का मोबाइल 50MP कैमरे के साथ आता है। इसमें 5000mAh बैटरी, Snapdragon 782G प्रोसेसर और 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसकी कीमत 26,922 रुपये है। फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 947 रुपये की ईएमआई मिल रही है।

Google Pixel 7zoom icon
55

Google Pixel 7

गूगल पिक्सल 7 का प्राइस 49,999 रुपये है। Federal बैंक की तरफ से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। पिक्सल 7 फोन पर 1,709 रुपये प्रति माह की ईएमआई और 43,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।