Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 11, 2023, 12:38 PM (IST)
वीवो ने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.58 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2408 × 1080 पिक्सल है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में फेस अनलॉक सहित फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Vivo Y56 5G में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दी गई है। साथ ही, मोबाइल फोन में 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज मिलती है। यह डिवाइस लेटेस्ट ओएस पर काम करता है।
वीवो वाय 56 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 50MP का मेन सेंसर और दूसरा 2MP का लेंस मौजूद है, जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग की मदद से फटाफट चार्ज किया जा सकता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलते हैं।
वीवो का यह फोन ऑरेंज शिमर और ब्लैक इंजन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। HDFC बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही, फोन पर 15 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी मिल रही है। वहीं, अमेजन इंडिया से डिवाइस को 955 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 18,050 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।