comscore

50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले Motorola Edge 60 Pro के दाम में आई 2500 की गिरावट, खरीदने का Best Time

50MP Camera 6000mAh battery Motorola Edge 60 Pro Price Down Upto 2500 on Flipkart Price Specification Offer: मोटोरोला ऐज 60 प्रो को खरीदने का सही समय है। फोन पर तगड़ी छूट मिल रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 06, 2025, 11:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Motorola Edge 60 Pro (7)zoom icon
18

Motorola Edge 60 Pro Display

कंपनी ने Motorola Edge 60 Pro में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 1.5के और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i ग्लास लगाया गया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Motorola Edge 60 Pro (6)zoom icon
28

Motorola Edge 60 Pro Chip

मोटोरोला ऐज 60 प्रो में MediaTek Dimensity 8350 Extreme चिपसेट मिलती है। इसके साथ Mali-G615 MC6 GPU मिलता है। इतना ही नहीं फोन में 12GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।

Motorola Edge 60 Pro (4)zoom icon
38

Motorola Edge 60 Pro Camera

फोटो और वीडियो के लिए Motorola Edge 60 Pro में 50MP का Sony LYTIA 700C लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। इस फोन के कैमरे से एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती है।

Motorola Edge 60 Pro (3)zoom icon
48

Motorola Edge 60 Pro Battery

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसको 90W TurboPower फास्ट चार्जिंग मिली है। इसके साथ 15W की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।

Motorola Edge 60 Pro (1)zoom icon
58

Motorola Edge 60 Pro Selfie Camera

सेल्फी क्लिक करने के लिए ऐज 60 प्रो में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें पोट्रेट, नाइट, लाइव और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं।

Motorola Edge 60 Pro (5)zoom icon
68

Motorola Edge 60 Pro Other Specs

Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन में सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी दी गई है। इस डिवाइस की डायमेंशन 160.69×73.06 x 8.24mm है और वजन 186 ग्राम है।

Motorola Edge 60 Pro (2)zoom icon
78

Motorola Edge 60 Pro Price

Motorola Edge 60 Pro इस वक्त ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट है। इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। इस दाम में 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। इसके प्राइस में 18 प्रतिशत की छूट शामिल है।

Motorola Edge 60 Prozoom icon
88

Motorola Edge 60 Pro Offer

IDFC और OneCard ऐज 60 प्रो स्मार्टफोन पर 2500 रुपये का डिस्काउंट दे रहे हैं। यह डील क्रेडिट कार्ड यूज करने पर मिल रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 1,469 रुपये की EMI भी दी जा रही है।