Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 26, 2025, 11:08 AM (IST)
Vivo V50e फोन 4nm MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आता है। इस चिपसेट की क्लॉक स्पीड 4 × 2.5 GHz + 4 × 2.0 GHz है। फोटो स्टोर करने के लिए हैंडसेट में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बैक-साइड में फ्लैश लाइट के साथ दो कैमरा लेंस दिए गए हैं। इनमें पहला OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का Sony IMX882 सेंसर और दूसरा 8MP का वाइड एंगल लेंस है। इसका अपर्चर f/2.2 है।
Vivo V50e स्मार्टफोन में 6.77 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल है। पीक ब्राइटनेस की बात करें, तो यह 1800 निट्स है। इसके अलावा, फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
वीवो के इस 5जी स्मार्टफोन में 5600mAh की बैटरी है। इसको 90 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसकी डायमेंशन 16.329 × 7.672 × 0.761 cm और वजन 186 ग्राम है।
Vivo V50e में सेल्फी क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, माइक्रो, मूवी, हाई-रेजलूशन, पैनो और अल्ट्रा एचडी जैसे कैमरा स्पेक्स मिलते हैं।
Vivo V50e में बेहतर कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसके साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जिससे आपका डिवाइस सुरक्षित रहेगा।
Vivo V50e ग्राहकों के लिए दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 30,999 रुपये में मिल रहा है।
वीवो वी50ई को SBI, IDFC, YES और Fedral बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस हैंडसेट पर 1,365 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। इसके साथ 24,649 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।